Varad Malkhandale
नागपुर: नागपुर के वरद मालखंडाले ने रविवार को सुबह 10 बजे मीमोंसा ऑडिटोरियम, चिटणवीस सेंटर, सिविल लाइंस में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में तीन नए रिकॉर्ड्स बनाएं. 6 वर्षीय वरद भूषण मालखंडाले ने रविवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में तीन रिकॉर्ड बना दिए. वरद ने केवल 44 सेकंड में भारत के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के आरटीओ सीरिज आईडेंटीफाई की. दूसरा रिकॉर्ड 50 सेकंड में (एमएच-1 से एमएच-51) महाराष्ट्र राज्य के सभी आरटीओ सीरिज क्रमांक और तीसरा रेकॅार्ड 42 सेकंड में महाराष्ट्र के 36 जिलों को आईडेंटीफाई किया. इस रिकॉर्ड के दौरान वरद उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज था.
वरद ने शुरुआत में आरटीओ सीरिज और जिले अनुक्रमानुसार, पश्चात रेंडम क्रम में भी पहचान कर अपना प्रभुत्व सिद्ध किया. वरद ने भारत के सबसे सम्मानित दो रिकॉर्ड संगठनों, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया, दोनों के लिए रिकॉर्ड हासिल किए हैं. वरद के नाम पर, छह राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं. उसने पहला रिकॉर्ड केवल साढ़े तीन वर्षकी आयु में बनाया था. 23 मार्च-2012 को जन्मा वरद नारायणा विद्यालय का छात्र है, उसके पिता भूषण लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता और मां उज्ज्वला प्रियदर्शिनी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक हैं.