नागपुर। नागपुर के प्रसिद्ध व्यवसाय एवं जाने-माने समाजसेवी देवीलाल जी जैसवाल का मंगलवार देर रात हृदयाघात के कारण 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मूल रूप से यवतमाल के निवासी रहे जैसवाल ने अपने जीवन में एक स्वनिर्मित उद्यमी के रूप में अपनी एक विशेष पहचान बनाई।
शिवाजी नगर हिल रोड निवासी देवीलाल जी ने नागपुर को अपनी कर्मभूमि बनाकर पूरे देश में विभिन्न उद्योगों की स्थापना की। होटल हरदेव समेत होटल व्यवसाय और अन्य उद्योगों के मालिक रहे जैसवाल ने उद्योग जगत में अपनी अलग छवि बनाई थी।
देवीलाल जी जैसवाल एक बड़े समाजसेवी भी थे और समाज के हित में हमेशा सक्रिय रहे। उन्होंने अनेक बड़े दान कार्यों में भी हिस्सा लिया। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार दोपहर 12:30 बजे शिवाजी नगर हिल रोड स्थित उनके निवास स्थान से मोहगांव, वर्धा रोड स्थित उनके फार्महाउस के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उनके परिवार में पत्नी निर्मला देवी जैसवाल और तीन संतान – विशाल, वैभव और वैशाली जैसवाल हैं। उनके निधन पर सभी स्नेही स्वजनों एवं शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है, साथ ही उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि प्रेषित की है।