Advertisement
नागपुर : आज जुम्मे की नमाज के बाद ताजाबाद शरीफ में नागपुर शहर के कांग्रेस के उम्मीदवार नाना पटोले ने चादर पेश की. इस अवसर पर नागपुर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तौसीफ खान उपस्थित थे.
इनके साथ महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के फजलुर रहमान कुरैशी, महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रोहित खैरवार, सौरभ भाई, नागपुर शहर युवा कांग्रेस के महासचिव अजहर शेख़, सागर चौहान अतुल भाई, मध्य नागपुर कांग्रेस के महासचिव नकील अहमद, मध्य नागपुर के महासचिव नईम भाई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.