Advertisement
शिक्षा अधिकारी रवींद्र काटोलकर पर कार्रवाई करें जिलाधिकारी
नागपुर : नागपुर से १३ किलोमीटर उमड़े -नागपुर मार्ग पर उबर गाँव मैं उच्च माध्यमिक जिला परिषद शाला में सोमवार को पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को प्राध्यापक द्वारा बाल मज़दूरी कराई गई और नई करने पर उनके ऊपर अत्याचार भी किया गया
जो के अधिनियम 2005 (१३)१ का उल्लंघन है इस संदर्भ में RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने आयोग को तत्काल अवगत कराया है और शिक्षण अधिकारी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया क्योंकि स्कूलो में होने वाली गतिविधियों पर भी निगरानी रखने की ज़िम्मेदारी ऐ .डी .आई और ई. ओ कि होती है।