नागपुर: दशक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नागपुर के 3 स्केटर्स ने विजाग में 57वीं राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीते और वे बहुत ही जल्द देश के लिए भी खेलते हुए नजर आयेंगे।
यशस्वी स्केटर्स मे मिहिका अगाशे – 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़, शरविल पांडिलवार – 1 सिल्वर, नाव्या सरोदे – 1 ब्रॉन्ज़, खुशी लखोटिया – 2 गोल्ड हैं। स्केटर्स और उनके माता-पिता इस प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं, स्केटर्स बच्चों ने और उनके परिजनों ने इसका पुरा श्रेय कोच टिफन सिन्हा और सुचित्रा दांडेकर को दिया है।