नागपुर: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रमुख अतिथी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री अनिल देशमुख व युवा नेता सलिल देशमुख के हाथों से क्रांतिसूर्य महामानव विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को और उनके महान विचारों को याद किया गया. उनकी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित की गई. कार्यक्रम के अध्यक्ष राकांपा नागपुर शहर अनिल अहिरकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम का आयोजन रूद्र धाकड़े, कार्याध्यक्ष नागपुर शहर, राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस ने किया व इस कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक राष्ट्रीय महासचिव वर्षा शानकुले,राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक राष्ट्रीय सचिव चरणजीत सिंह चौधरी, राकांपा सामाजिक न्याय अध्यक्ष महेंद्र भांगे, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी,राकांपा अत्याचार विरोधी सेल अध्यक्षा नूतन रेवतकर ,राष्ट्रवादी महिला काँग्रेस अध्यक्षा अल्का कांबले, राकांपा व्यापारी सेल अध्यक्ष स्वपनिल अहिरकर, राकांपा अल्पसंख्यक पूर्व विदर्भ निरीक्षक हॉजी वाजिद, राकांपा सेवादल नेता जांबाजी मस्के ,राष्ट्रवादी युवती काँग्रेस अध्यक्षा कु.पूनम रेवतकर, राकांपा शहर उपाध्यक्ष श्रीकांत शिवनकर,राकांपा पूर्व महासचिव पिरु शेख ,संतोष सिंह, मिनाक्षी वालबुते, राकांपा मध्य नागपुर अध्यक्ष मिलिंद मानापुरे व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.