Advertisement
नागपुर- राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के उपलक्ष में महँगी शिक्षा के विरोध नए ग्राहक अधिनियम के तहत कार्रवाई हो इसके लिए प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. शाहिद शरीफ़ एंटी अडल्टरेशन कंज़्यूमर सोसाइटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानेंद्र तिवारी, कमल नामपल्लीवार ,धर्मेन्द्र दुबे,फरहत शेख, राकेश पाटिल, विलास तिजारे, मोहम्मद फैयाज, महेश पौणिकार, प्रियंका जोमाडे, अमरदीप सोमकुवर,शेखर दोमडे,राजू आमले, डेवरओ मानसकर,मुकेश शेंडे प्रफुल्ल डेगरे आदि उपस्थित थे।