– ऑक्सीजन मशीनों का लोकार्पण सम्पन्न
नागपुर – कोरोना महामारी के वर्तमान भीषण संकटकाल में सर्वत्र अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी और ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए राष्ट्रीय मानव विकास संस्थान की ओर से जीवन बचाओ अभियान के अंतर्गत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी। उदार समाज सेवी सज्जनों के आर्थिक सहयोग से उपलब्ध कराई गई मशीनों का लोकार्पणकी संस्था के अग्रसेन मार्ग, धरमपेठ कार्यलय में किया गया।
यह मशीन सभी कोरोना ग्रस्तों के लिए मिलेगी। इसका नाममात्र किराया रुपए 300/- प्रतिदिन एवं रुपए 10000/- अनामत रकम होगी। राष्ट्रीय मानव विकास संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट बी जे अग्रवाल ने कहा कि नागपुर शहर के समस्त नागरिकों के लिए यह सहायता उपक्रम है। ऑक्सिजन मशीन लेने हेतु इनसे संपर्क करें –
प्रमोद आर. अग्रवाल 9823051417
संदीप बीजे अग्रवाल 9423100634
रितेश अग्रवाल 9823392221
दुर्गाप्रसाद अग्रवाल 9422104610
शरद जाजोदीया 9822469457
राजेश अग्रवाल 9325552001
मशीन लोकार्पण के समय कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए अवलोकन हेतु संस्था कार्यालय में रखी गयी है। लोकार्पण अवसर पर इस संस्था के कार्यकारिणी सदस्य एवं सहयोगकर्ता अग्रवाल बंधु उपस्थित थे। संस्था ने मशीन हेतु सहयोगकर्ताओं का आभार प्रगट किया है।
स्व. रामस्वरूप अग्रवाल एवं स्व.गीता देवी अग्रवाल(मुगलसराय वाले) की स्मृति में अरुणकुमार अग्रवाल,रामेश्वरलाल अग्रवाल,एसडी टूर्स एंड ट्रैवल,शशिकांत सिंघानिया – भगवती ट्रेडर्स, गिरधारीलाल अग्रवाल,संजय बद्रीप्रसाद अग्रवाल ने संस्था मशीन उपलब्ध कराने में सहयोग किया है। राष्ट्रीय मानव विकास संस्थान की ओर से कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतने और निर्देशों का पालन करने की और ऑक्सीजन मशीनों का लाभ लेने की अपील की है।