Published On : Thu, Sep 27th, 2018

नान्हा मांगली ग्रामपंचायत के चुनाव में राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी की बड़ी जीत

Advertisement

नागपुर : कामठी तहसली के नान्हा मांगली ग्रामपंचायत के चुनाव में राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी के उमेदवार रायभानजी गरमडे जीतकर आए है. सदस्य पद के लिए खड़े उमेदारों में मंगेश अतकरे, अनिल गरमडे, द्वारकाबाई बंडूजी वासनिक, धर्मेंद्र चोनाजी वानखेड़े और मंगला शेंडे जीतकर आए है.

इस चुनाव में पार्टी सदस्यों को विजय बनाने के लिए पार्टी के प्रेरणास्थान जगनजी करडभाजने, दयारामजी झंझाड़, गणेश करडभाजने, संजय आमंबडकर, सूर्यकांत चौधरी, श्रीकांत ठाकरे, जनार्दन अतकरे, चन्द्रभानजी गोतमारे, दिलीप गोतमारे, दशरथ मोहनकर, रतीरामजी वासनिक, दीपक वासनिक, बापुरावजी अतकरे, चांदेव करडभाजने, राहुल करडभाजने, विजय झंझाड, सोपान वानखेड़े ने प्रयास किया. इस जीत के अवसर पर पार्टी के विजयी उमेदवार और गांव के नागरिक वर्धमान नगर के देशपांडे ले-आउट स्थित पार्टी के कार्यालय पहुंचे.

Gold Rate
Tuesday18 March 2025
Gold 24 KT 88,700 /-
Gold 22 KT 82,500 /-
Silver / Kg 100,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश काकड़े, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जैनउल्लाह शाह, निजामभाई, अजय शर्मा, शंकर बर्मन, अनवरभाई, हरीश निमजे ने सभी का स्वागत किया और इस दौरान सभी ने मिठाईया बाटकर जीत की खुशी जाहिर की. प्रथमेश काकड़े ने पार्टी को जीताने में अपना योगदान देनेवाले सभी मतदाताओ, उमेदवारो और गांववासियो का धन्यवाद् किया है.

Advertisement
Advertisement