नागपुर- 6वे एनएसकेएआई नॅशनल कराटे चैंपियनशिप 2019 का नागपुर के डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन किया गया।
इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, ओडिसा, आँध्रप्रदेश,छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस उद्घाटन समारोह में नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और दक्षिण-पश्चिम के विधायक विकास ठाकरे, अभिजीत वंजारी, नगरसेवक बंटी शेलके, राजे मुदोजी भोसले, दावूद शेख, हाजी आरिफ नागनी, मेमन जमाल खान, सज्जू शेख, नेशनल शोतोकोन कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय इंगोले मौजूद थे।