Advertisement
नागपुर: एनपीटीईएल (नेशनल प्रोग्राम फॉर टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग) के ऑनलाइन कोर्सेस एनरोलमेंट करने की तारीख 28 जनवरी 2019 है. 25 फरवरी 2019 से कोर्स की शुरुआत होगी.
इस ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स में मैनेजमेंट, सोशल साइंस, मल्टीडिसीप्लीनरी के लगभग 290 कोर्सेस शामिल है. यह कोर्स 4 हफ्ते, 8 हफते, 12 हफ्ते के हैं. 4 हफ्ते वाले कोर्स की शुरुआत 28 जनवरी से होगी.
8 वीक वाले कोर्स की शुरुआत 25 फरवरी से होगी. नागपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ने एनपीटीईएल का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें विद्यार्थियों के लिए सभी जानकारी मौजूद है. 31 मार्च 2019 को 83 कोर्स की परीक्षा होगी . 27 अप्रैल को 102 कोर्सेस की परीक्षा होगी और 28 अप्रैल को ही 105 कोर्सेस की परीक्षा संपन्न होगी.