Published On : Wed, Apr 3rd, 2019

राष्ट्रीय समाज पक्ष ने बिना शर्त लोकसभा में दिया भाजपा को अपना समर्थन

Advertisement

नागपुर : राष्ट्रीय समाज पक्ष के उपाध्यक्ष तथा राज्य के दुग्ध और मत्स्य विकास मंत्री महादेवराव जानकर ने बिना शर्त लोकसभा में दिया भाजपा को अपना समर्थन

राष्ट्रीय समाज पक्ष तथा भाजपा के अंतर्गत गठबंधन होते हुए भी लोकसभा में एक भी सीट राष्ट्रीय समाज पक्ष को नहीं दी गई बावजूद इसके इस गठबंधन वाली पार्टी ने दोस्ती मैं बिना शर्त इमानदारी बरत ने का उदाहरण प्रस्तुत किया .

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राज्य के बाहर कई लोकसभा सीटों पर राष्ट्रीय समाज पक्ष अपने उम्मीदवार उतार चुका है किंतु महाराष्ट्र में नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री के कहने मात्र से सभी 48 सीटों पर बिना किसी शर्त समर्थन देने की बात मंत्री महादेवराव जानकर ने आज कही है.

Advertisement
Advertisement