Published On : Mon, Feb 17th, 2020

दादा रामचंद बाखरू सिंधु महाविद्यालय के रजिस्ट्रार नवीन अग्रवाल राजस्थान में सूचना अधिकार का प्रशिक्षण देंगे

Advertisement

नागपुर:दादारामचंदबाखरूसिंधुमहाविद्यालयकेरजिस्ट्रारएवंजानेमानेसूचनाअधिकारविशेषज्ञश्रीनवीनमहेशकुमारअग्रवालकोसूचनाकाअधिकारविषयपरआयोजितकार्यशालामेंराजस्थानकेकोटाविश्वविद्यालयद्वारामुख्यवक्ता (Keynote Speaker) केरूपमेंआमंत्रितकियागयाहै, कार्यशाला का आयोजन दि. २७/०२/२०२० को कोटा विश्वविद्यालय स्थित कुलपति सचिवालय के सेमीनार हॉल में किया गया है

जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारीगणसूचना का अधिकार विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. महाराष्ट्र सरकार की शीर्ष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्था यशदा, पुणे के सूचना अधिकार केंद्र के अतिथि व्याख्याता एवंसचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंध संस्थान, कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सूचना अधिकार प्रशिक्षक नवीन अग्रवाल अब तक लगभग १५०० से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारियों को सूचना का अधिकार विषय पर प्रशिक्षण प्रदान कर चुके है.

Advertisement
Wenesday Rate
Saturday 28 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,600/-
Gold 22 KT 71,200/-
Silver / Kg 82,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

श्री नवीनअग्रवाल की उपलब्धि पर सिंधी हिंदी विद्या समिती के अध्यक्ष श्री एच.आर. बाखरू, चेयरमैन डॉ. विंकी रूघवानी, महासचिव डॉ. आई.पी. केसवानी, महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. संतोष कसबेकर, उपप्राचार्य सतीश तेवानी, आनंद थदानी व विजय पाटील, अजय मुंधड़ा, ए.ए. कुरेशी, मुकेश कौशिक, योगेश भूते, मिलिंद शिनखेड़े, राजकुमार खापेकर,जयंतवाल्के,सुनील दहीरे, उपेंद्र वर्मा, ज्ञान ऐलानी,रामाराव, संगीता रूघवानी, अनुराधा पोद्दार, लीना चंदनानी, सपना तिवारी, रत्ना सरकार, ज़ीनत कश्मीरी, सुजाता मानकर,भारतीअनेराव,ज्योति महात्मे, माया वासवानी, संघमित्रा शिम्पी, सुचिता वाघाए, सुनीता हिवरकर, सीमा अच्छपीला, राजू गेहानी, श्याम शेंडे, दिनेश गुप्ता,मिलिंदअम्बादे,महेश आसुदानी, राम तेजवानी, शैलेन्द्र हनवते, कपिल कुकरेजा आदि ने अभिनन्दन किया है।

Advertisement