Published On : Tue, Jan 14th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

बाघों का कब्रगाह बना नवेगांव-नागझिरा : 15 दिनों में 3 बाघों की मौत पर सवाल

Advertisement

गोंदिया। बेहद शानदार और रौबदार टाइगर के लिए नागझिरा और नवेगांवबांध अभ्यारण को गौरव हासिल हुआ है लेकिन अब इस तमगे पर दाग लगने शुरू हो गए हैं । दरअसल गोंदिया- भंडारा जिले के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में 3 बाघों की यहां मौत हो चुकी है , लिहाज़ा वन्य प्राणियों के सुरक्षा और संवर्धन के मामले में वन विभाग की कार्यशैली की भूमिका पर अब सवाल उठ रहे है।

कोहका-भानपुर जंगल परिसर में मिला बाघ का शव

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गोंदिया शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दासगांव बीट के कोहका- भानपुर जंगल परिसर के कक्ष क्रमांक 1020 में एक बाघ मंगलवार 14 जनवरी के दोपहर मृत अवस्था में पाया गया।
मृत बाघ के संदर्भ में जानकारी ग्राम नीलागोंदी के सरपंच जगदीश लिल्हारे ने वनपाल संतोष श्रीवास्तव को दी , उन्होंने वन अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही वन विभाग के उपवन संरक्षक , उपविभागीय वन अधिकारी, सहायक वन संरक्षक और मानद वन्य जीव रक्षक तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी , पशु वैद्यकीय अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
मृत बाघ की पहचान टी-14 बाघिन के 20 माह के शावक के रूप में की गई , हालांकि जिस जगह शव मिला वह इलाका नवेगांव- नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के बफर जोन क्षेत्र के बाहर है लेकिन वह मार्ग बाघों के आवागमन का गलियारा है।

बाघ की मौत इन्फेक्शन या फिर कुछ और ?

राष्ट्रीय प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के तहत मृत बाघ के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया और विसरा को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।

प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों , तबीयत खराब होने या ठंड लगने ( इंफेक्शन ) से हुई होगी हालांकि मौत की असल वजहों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा ।

बता दें कि गत सप्ताह भंडारा जिले के तुमसर वन परिक्षेत्र अंतर्गत लेंडेझरी गांव में विद्युत प्रवाहित तारों का जाल बिछाकर , करंट लगाकर शिकारीयों द्वारा चार टुकड़ों में बाघ की हत्या कर दी गई थी , फिर झन्जेरिया जंगल परिसर में बाघ के मौत की खबर सामने आई और अब भानपुर गांव के कोहका वनपरि क्षेत्र में आज दोपहर एक बाघ मृत अवस्था में पाया गया है इस तरह पिछले 15 दिनों के भीतर गोंदिया भंडारा जिले में 3 बाघों की मौत वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।

रवि आर्य

Advertisement