नागपुर: प्रभाग 7 से उम्मीदवारी मिलने के बाद भाजपा के युवा नेता नवनीत सिंह तुली ने मंगळवारी जोन में अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ ही प्रभाग से पार्टी के अन्य उम्मीदवार प्रभाकर येवले,वनमाला कांबले,मीना तारारे भी मौजूद थे।
पार्टी में सक्रिय रूप से जुड़े तुली प्रमुख रूप से व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े है। अपनी उम्मीदवारी पर पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए तुली ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार माना।
उन्होंने प्रभाग की जनता से उन्हें सेवा का मौका मिलने की आशा व्यक्त करते हुए इलाके के विकास का भरोषा जताया।