Advertisement
गड़चिरोली। नक्सलियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे का विरोध किया है. नक्सलियों ने इन आशय के पर्चें और बैनर जिमलगट्टा तथा जिले के जगह-जगह चिपकाए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिमलगट्टा में ओबामा के भारत दौरे के विरोध वाले पर्चें और बैनर चिपकाए हुए मिले. इन पर्चों पर ”दुनिया की पूरी जनता का एक नंबर का शत्रु साम्राज्यवादी अमेरिका का अध्यक्ष बराक ओबामा के भारत दौरे के निषेध में 26 जनवरी को भारत बंद करो, ओबामा वापस जाओ साम्राज्यवाद मुर्दाबाद – भा.क.पा (माओवादी) लिखा था. नक्सलियों ने इन पर्चों में ओबामा के भारत नहीं आने की चेतावनी दी है. पुलिस ने इन पर्चों को जब्त कर लिया है.