नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शरद पवार का जन्मदिन हिंगना विधानसभा एनसीपी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का 82वां जन्मदिन नागपुर जिला एनसीपी के पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के आवास पर केक काटकर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष राजभाऊ राउत ने शरद पवार साहब के वरिष्ठ व निष्ठावान सहयोगी रमेशचंद्र बंग को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. अभय महांकाल, एनसीपी नागपुर ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष, राजू राऊत जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गट नेता दिनेश बंग, कृषि उपज बाजार समिति के सभापती बबनराव अव्हाले, एनसीपी महिला जिला अध्यक्ष अर्चना हारडे, एनसीपी हिंगाना विधान सभा अध्यक्ष प्रकाश नागपुरे, एनसीपी नागपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष विनोद हरडे, सामाजिक न्याय विभाग के जिलाध्यक्ष संतोष नरवाड़े, हिंगाना पंचायत समिति सभापती सुषमा कावले, उपसभापती उमेश राजपूत, पीएस सदस्य सुनील बोंदाडे, अनुसाया सोनवाणे, प्रमोद बंग, विठ्ठलराव कोहाड, इनायतुल्ला शेटे, गुनवंता चमाटे, प्रवीण घोडे, शशिकांत थोटे, श्यामबाबू गोमासे, राजेंद्र गोतमारे, राम महल्ले, महेश बंग, उत्तम दास, सतीश मिनियार, सुरेश कैकड़े, रवींद्र देशमुख, हरीश बंग, लीलाधर दाभे, दीपावली कोहाड, पदम सिंह दीक्षित, इंदुबाई आलम, ज्योत्सना कांबले, प्रेमलाल भालवी, उषा नंदनवार, मुकेश कथलकर, अनीशा शेख, हरीश नागपुरे, सुनीता नागपुरे, दीपमाला बेलोर, सिराज शेटे, मुकेश कटारे, शोभा राठौड़, जावेद महाजन, गायत्री लारोकर, रंजना दुरबुडे, निकेश धार्मिक आदि सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।