Advertisement
अर्जुनी मोरगांव (गोंदिया)। अर्जुनी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष में नाराजगी का सुर निकल रहा है. उम्मीदवारी की घोषणा होते ही नाराजियों की संख्या बढ़ रही है. जिसका तीर अभी आमगांव विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचा है. ऐसे मे मोरगांव/अर्जुनी क्षेत्र से अानंद राउत ने विरोध की मानसिकता बनायीं है और कुछ भी हो जाये वे अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे ऐसी चर्चा है.