वरोरा (चंद्रपुर)। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार जयंत टेमुर्डे के प्रचारार्थ रविवार को वरोरा शहर के मुख्य मार्ग से पदयात्रा व मोटर सायकल रैली निकाली गई. इस दौरान रैली में पूर्व विधायक सालुंखे गुरूजी, एड.टेमुर्डे, पूर्व नगराध्यक्ष प्रकाश गजानन मेश्राम, नगरसेवक एड. प्रदीप बुराण, नगरसेवक पुरुषोत्तम खिरकर, नगराध्यक्ष जनाबाई पिंपलशेंडे, सभी राकां नगरसेविका, नगरसेवक, वरोरा भद्रावती तालुका राकां कार्यकर्ताओं समेत 2500 नागरिक तथा 200 मोटर सायकल रैली में शामिल थी.
इस रैली से सभी विरोधियों को डर लगने लगा था। वरोरा भद्रावती निर्वाचन क्षेत्र में चारों ओर जंग देखने मिल रही है. लेकिन असली जंग तो कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस में दिखाई दे रही है. भाजपा और शिवसेना भी आमने सामने है.