नागपुर: अमरावती और भुसावल के लिए नागपुर के स्टेशन से चलनेवाली करीब 10 से 12 गाड़ियां डेढ़ महीने के लिए रद्द कर दी गई है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान विद्यार्थियों को होनेवाला है. भुसावल से नागपुर के बीच कोयले के लिए और अन्य यातायात के लिए नई पटरियां डाली जा रही हैं.
इस काम के लिए 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक रोजाना चलनेवाली कई पैसेंजर गाड़िया रद्द कर दी गई हैं. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण भाग में रहनेवाले विद्यार्थियों को होगा क्योकि इन विद्यार्थियों को पैसेंजर गाड़ियों से स्कूल और कॉलेज जाना काफी सस्ता होता है. अभी 12वीं की परीक्षा है.
उसके बाद अन्य परीक्षाओं की भी शुरुआत हो जाएगी. जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी मुसीबत होनेवाली है. इन ट्रेनों से कर्मचारी भी वर्धा, पुलगांव से अप-डाउन करते हैं, वे भी करीब डेढ़ महीने तक परेशान रहनेवाले हैं.
विद्यार्थी हो या फिर कर्मचारी इन्हे अब दूसरे वाहनों का सहारा लेना होगा. पैसेंजर गाड़िया बंद होने के कारण दूसरी ट्रेनों में भी इस रूट पर काफी भीड़ है. हालांकि नागपुर अमरावती पैसेंजर शुरू है. लेकिन वह भी नाकाफी है.