Published On : Tue, Sep 12th, 2017

नीरी ने नहीं बताए मनपा को ज्यादा अमोनियम बायकार्बोनाईट उपयोग करने के दुष्परिणाम

Advertisement

नागपुर – सक्करदरा तालाब परिसर में गणेश विसर्जन के लिए बनाए गए टैंक के फूटने की वजह से पानी में मिला अमोनियम बायकार्बोनाईट बाहर आ गया. जिसके कारण गार्डन की घांस और छोटे पौधों का तो नुकसान हुआ ही साथ ही इसके परिसर के लोगों को भी तेज दुर्गन्ध, आखों में जलन और सिरदर्द की परेशानी हो रही है. मनपा के कहने पर पीओपी की मूर्तियों को घुलने के लिए नीरी ने सक्करदरा के कृत्रिम टैंक में पानी के अनुपात में 20 प्रतिशत अमोनियम बायकार्बोनाईट डालने की सलाह दी थी. नीरी के वैज्ञानिकों और मनपा के अधिकारियों की मौजूदगी में 6 सितम्बर को टैंक में अमोनियम बायकार्बोनाईट डाला गया था. लेकिन 24 घंटों में भी मुर्तियां नहीं घुलने की वजह से मनपा अधिकारियों और कर्मियों ने नीरी के कहने पर फिर 8 सितम्बर को उसमे अमोनियम बायकार्बोनाईट डाला. जिसके कारण प्लाईवुड से बना हुआ टैंक फुट गया और पूरा पानी गार्डन में बह गया. इससे घांस और पौधों के नुकसान के साथ ही नागरिकों को भी परेशानी हो रही है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए कई लोग नागपुर महानगर पालिका को जिम्मेदार मान रहे हैं तो वहीं कई जानकार नीरी को जिम्मेदार बता रहे हैं.

इस बारे में नीरी के वैज्ञानिक डॉ.कृष्णा खैरनार ने बताया कि यह उपक्रम नीरी में किया गया था जो पूरी तरह से सफल हुआ था. मॉडल के रूप में इसकी शुरुआत सक्कदारा में की गई थी. लेकिन कुछ उपद्रवी लोगों ने टैंक को तोड़ दिया. जिसके कारण सारा पानी बाहर आ गया. खैरनार ने बताया कि पीओपी को सादे पानी में घुलने के लिए कई वर्ष लग जाते हैं. उन्होंने बताया कि अमोनियम बायकार्बोनाईट कोई जानलेवा नहीं है. इसका प्रयोग खाने में भी किया जाता है. टैंक में ज्यादा होने की वजह से पौधों को नुक्सान पंहुचा है. उन्होंने बताया कि अगर पीओपी को जड़ से खतम करना है तो अमोनियम बायकार्बोनाईट ही इसका एकमात्र विकल्प है. पीओपी की मुर्तियां गलने के बाद उसका पेड़ों की खाद और सीमेंट के काम में प्रयोग किया जा सकता है.

तो वहीं इस पूरे मसले पर पर्यावरणवादी संस्था ग्रीन विजिल के संस्थापक कौस्तुब चटर्जी ने अपनी राय देते हुए बताया कि जब पानी में अमोनियम बायकार्बोनाईट डाला गया था और बाद में भी जब डाला गया था तो नीरी के अधिकारियों या वैज्ञानिको की यह जिम्मेदारी बनती थी के वे मनपा के अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन करे. मनपा के लोगों ने पानी में अमोनियम बायकार्बोनाईट डाला. जिसका प्रमाण बढ़ने की वजह से टैंक फूटा है. चटर्जी ने बताया कि नीरी की यह जिम्मेदारी थी कि वे इसके दुष्परिणाम के बारे में भी मनपा के अधिकारियों को जानकारी देते.

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement