नागपुर– नरसाला के प्रभाग 29 के अंबिका नगर, प्रभात नगर के नागरिक इन दिनों काफी परेशानियां झेल रहे है। दरअसल यहां गटर की नाली का काम शुरू है। यहां खुदाई के समय यहां से मिटटी निकालकर उसको खाली जगहों पर न डालते हुए उसे अभी हाल में बनी डामर की सड़क पर डाला जा रहा है। जिसके कारण यहां की सड़क खराब हो रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता शेखर दंताले ने नरसाला -हुडकेश्वर सुधार समिति से लड़ाई लड़कर 20 साल बाद नरसाला की सड़क का डामरीकरण कराया था। इस निर्माणकार्य के कारण जेसीबी से कई निवासियों के इलेक्ट्रिक केबल भी तोड़ दिए गए है।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दंताले ने यह कार्य देखा तो उन्होंने पाया की शून्य नियोजन और गलत पद्धति से काम हो रहा है। इस निर्माणकार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग और सम्बंधित ठेकेदार और अधिकारी की लापरवाही के लिए उनपर कार्रवाई की मांग भी उन्होंने की है।