नागपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई-नेट ) 2017 की नवंबर में परीक्षा होनी है. सीबीएसई-नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप एंड एलिजिबिलिटी फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर (जेआरएफ) के लिए आवेदन की आखरी तारीख 11 सितम्बर थी. जिसके बाद अब जिन विद्यार्थियों ने फॉर्म भरते समय गलती कर दी है, उनके लिए सीबीएसई फॉर्म में सुधार करने हेतु 25 सितम्बर 2017 तक की तारीख दी है. इस तारीख तक नेट की परीक्षा देनेवाले सभी विद्यार्थी अपने नाम, जन्मतिथि, पते से सम्बंधित कोई भी गलती में सुधार कर सकते हैं.
इस बार नेट के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लगातार वेबसाइट में एरर आने की वजह से सैकड़ों विद्यार्थी बड़ी मुश्किल से फॉर्म भर सके तो वहीं सैकड़ों विद्यार्थियों परीक्षा के लिए आवेदन करने से भी वंचित भी रहे. बहुत से विद्यार्थियों ने आखरी दो दिन फॉर्म भरने की सोची थी और जल्दबाजी में कई विद्यार्थियों ने एरर आने के डर से फॉर्म गलत भरे थे. जिसके कारण वे सभी विद्यार्थी अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.