Published On : Fri, Mar 12th, 2021

देश में बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटों में आए 23 हजार से अधिक केस

Advertisement

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल आना शुरू हो गया है. आज भी देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23,285 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 117 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं, जो चिंता का विषय है. भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1.97 लाख के पार पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 13 लाख 8 हजार 846 मामले सामने आए हैं. हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 9 लाख 53 हजार 303 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामले फिलहाल 1 लाख 97 हजार 237 हो गए हैं. देश में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 58 हजार 306 लोगों की मौत हो चुकी है.महाराष्ट्र, केरल, पंजाब में बढ़े सबसे ज्यादा मामले 

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 85.6% मामले इन्हीं राज्यों में आए हैं. केंद्र इन राज्यों में नियमित रूप से COVID रोकथाम और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की स्थिति की समीक्षा कर रहा है.कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के पास पहुंचे

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

देश में एक बार फिर से कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के करीब पहुंच गए हैं. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8011 सक्रिय मामले बढ़े हैं. इससे कोरोना की एक्टिव दर बढ़कर 1.74% हो गई है. देश की कोरोना रिकवरी बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना से 15,157 लोग ठीक हुए हैं. इससे रिकवरी दर बढ़कर 1.74% हो गई है. भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.40% है.

सरकार ने जताई चिंता, बताई केस बढ़ने की वजह

महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट करते हुए केंद्र सरकार ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी. सरकार ने कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. सरकार ने कहा है कि इस वक्त जांच और संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने में कमी, कोरोना को लेकर उचित तौर तरीका नहीं अपनाना और बड़ा जमावड़ा कोरोना के बढ़ने का बड़ा कारण है.देश में अब तक 22.49 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में अब तक 22.49 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 11 मार्च, 2021 तक 22,49,98,638 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,40,345 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं.देश में अब तक 2.60 करोड़ से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 61 लाख 64 हजार 920 लोगों को टीका लगाया चुका है.इसमें से 4,80,740 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है.

Advertisement
Advertisement