Advertisement
नागपूर: नागपूर, पूज्य सिंधी पंचायत खामला कि नई कार्यकारणी आज घोषित कि गई, गुरु संगत दरबार मैं पूज्य सिंधी पंचायत की आम सभा हुई जिसमें सभी खामला के सिंधी समाज ने भाग लिया था इस आमसभा में पुरानी कार्यकारिणी बर्खास्त करके नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया.
जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्षता सर्व सम्मति से श्री मोहन जी चावला को अध्यक्ष पद की घोषणा की गई उपाध्यक्ष पथ श्री अनंदराम आसुदानी को बनाया गया सचिव पद पर श्री विनोद जेठानी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया सह सचिव जय राम भाग्य को बनाया गया
और कोषाध्यक्ष 35 वर्षों से रहे सोभराज जी आहूजा को बनाया गया यह आम सभा में चुनाव सर्वसम्मति से हुआ सभी लोगों ने सभी ने पदाधिकारियों को बहुत सारी बधाई दी और मिलकर काम करने का आश्वासन दिया.