Published On : Mon, Aug 22nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

12 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज

Advertisement

– चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

मुंबई/नागपुर -राज्य के 12 जिलों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। इसलिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को लेकर बैठक बुलाई गई। इस बैठक में राज्य के 12 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.इन कॉलेजों को बनाने के लिए ‘एशियन डेवलपमेंट’ की ओर से 4 हजार करोड़ का कर्ज दिया जा रहा है। ये काम जल्द शुरू होंगे। गिरीश महाजन ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही फंड उपलब्ध कराया जाएगा.

हमने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की। यह फैसला सभी ने सर्वसम्मति से लिया है। पिछले पांच साल में एक भी मेडिकल कॉलेज की अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन अब बैठक में साहसिक खेल खेलने का फैसला किया गया। निजी मेडिकल कॉलेजों की तुलना में नागरिकों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों से लाभ होगा।

Advertisement

महाजन ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरोली,वाशिम,हिंगोली,बुलडाणा,भंडारा,पालघर,ठाणे,अहमदनगर,अमरावती,जालना,मुंबई उपनगर और वर्धा जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।