Advertisement
नागपुर: बुधवार, 7 अप्रैल 2021,नागपुर जिले में 5338 नए मरीज मिले हैं। इसमें ग्रामीण के 2048, शहर के 3283 तथा बाहरी जिले के 7 शामिल हैं।
कुल 66 लोगों की मौत हुई है जिनमें ग्रामीण के 25, शहर के 34 तथा 7 बाहरगांव के हैं।
कुल 3868 लोग ठीक हुए हैं जिनमें ग्रामीण के 978 तथा शहर के 2890 शामिल हैं।
शहर-ग्रामीण मिलाकर कुल टेस्टिंग 19,191 हुई।