Published On : Fri, May 21st, 2021

एनजीओ ने मानसिक रोगियों के लिए अस्पताल में दी दवाइयां

Advertisement

– ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की पहल

सौंसर– सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मानसिक रोगियों के लिए आवश्यक दवाईया ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान ने बीएमओ डॉ एन के शास्त्री को सौंपी। इस अवसर पर संस्था के विजय धवले, प्रकाश गौरखेड़े , विजय वनकर ,अक्षय धूंडे उपस्थित थे।

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कोरोना लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के मानसिक रोगियों को दवाइयों की समस्या हो रही हैं ,मरीज उपचार के लिए नागपुर भी नही जा पा रहे। सिविल अस्पताल में भी मानसिक रोगियों के लिए आवश्यक दवाइयो की कमी थी। संस्था ने दवाइया खरीदकर सिविल अस्पताल को उपलब्ध कराई। संस्था द्वारा दिव्यांगजनों और जरूरतमन्दों की मदद की जा रही हैं।

Advertisement