Advertisement
– ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की पहल
सौंसर– सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मानसिक रोगियों के लिए आवश्यक दवाईया ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान ने बीएमओ डॉ एन के शास्त्री को सौंपी। इस अवसर पर संस्था के विजय धवले, प्रकाश गौरखेड़े , विजय वनकर ,अक्षय धूंडे उपस्थित थे।
कोरोना लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के मानसिक रोगियों को दवाइयों की समस्या हो रही हैं ,मरीज उपचार के लिए नागपुर भी नही जा पा रहे। सिविल अस्पताल में भी मानसिक रोगियों के लिए आवश्यक दवाइयो की कमी थी। संस्था ने दवाइया खरीदकर सिविल अस्पताल को उपलब्ध कराई। संस्था द्वारा दिव्यांगजनों और जरूरतमन्दों की मदद की जा रही हैं।