कोराडी (नागपुर)। पिपला डा.बं. गांव से नॅशनल हायवे 69 गया है. सर्व्हीस रोड पर अनेक व्यापारी प्रतिष्ठान का अतिक्रमण है. जिससें कार, दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना में जख्मी भी हो रहे है. गत सप्ताह में बोरकर परिवार का व्यक्ति सर्व्हीस रोड पर से जा रहा था. इस दौरान अचानक पिछे से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नि. पिपला डाकबंगला निवासी धर्मराज बोरकर (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. व्यपारियों ने अपनी दुकानें सर्व्हीस रोड तक बढ़ाने से यह घटना हुयी है. ग्रा. पं. की नाली पर उन्होंने सीमेंट के कॉलम खड़े किये है. व्यापारियों का अतिक्रमण हटाने के लिए एस.डी.ओ. तहसीलदार को यहां के ग्रा. पं. ने ज्ञापन सौपा था. लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुयी. ओरिएंटल कंपनी ने सर्व्हीस रोड का अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारियों को प्रस्ताव दिया तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. ऐसा यहां के नागरिकों का कहना है. वही पुलिया से 500 मिटर तक ओरिएंटल कंपनी ने सर्व्हीस रोड नही बनाया. जिससे दुपहिया वाहन फिसले है. तथा अनेक लोग अपाहिज हुए है. NH-69 के कार्य में अनियमितता होने से इस तरह की घटना हो रही है. इस कारण ओरिएंटल कंपनी भी उतनी ही ज़िम्मेदार है ऐसा नागरिकों का कहना है.