नागपुर: भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना नागपुर लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार का कार्यालय का उद्घाटन आज किया जा रहा है. यह उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों गणेशपेठ स्थित मंगलम बिल्डिंग में शाम 5 बजे होनेवाला है.
गडकरी द्वारा उम्मीदवारी नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा और शिवसेना के साथ गठबंधन के सभी दल प्रचार में लग गए हैं. इसके लिए चुनाव प्रचार के मद्देनजर कार्यालय शुरू किया जा रहा है.
इस उद्घाटन समारोह में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व मंत्री और बरिएम की नेता सुलेखा कुंभारे, राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे, पूर्व सांसद अजय संचेती, दत्ता मेघे, शिवसेना के जिलाप्रमुख प्रकाश जाधव, महापौर नंदा जिचकार, भाजपा के शहराध्यक्ष सुधाकर कोहले, अनिल सोले, मिलिंद माने, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.