Advertisement
कांग्रेस की ओर से जो दो मंत्री शपथ लेने वाले हैं, उनमें बड़ा बदलाव हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण अब मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे, बल्कि उनकी जगह नितिन राउत शपथ लेंगे. बता दें कि वह दलित नेता हैं और पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस की ओर से अब बालासाहेब थोराट, नितिन राउत शपथ लेंगे. बुधवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच शुरू कर दी थी. बुधवार को कोलाबा के आदर्श सोसायटी में ईडी की टीम पहुंची थी और जांच शुरू की थी.