बीजेपी में शामिल
नागपुर : नागपुर महापालिका चुनाव से ठीक पहले आज नागपुर कांग्रेस को झटका देते हुए कद्दावर नेता नीतीश ग्वालवंशी ने पार्टी से राजीनामा दे दिया|
नीतीश ग्वालवंशी मे नागपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास ठाकरे को अपना राजीनामा भेज दिया|
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश ग्वालवंशी आज ही नितिन गडकरी से मिल के बीजेपी में शामिल होना औपचारिकता मात्र बचा है | ग्वालवंशी परिवार का अपने इलाके अच्छा दबदबा है |