Advertisement
नागपुर: मुख्य अभियंता श्री उल्लास देबडवार का मनपा में स्वागत शुक्रवार को किया गया. मनपा मुख्यालय में विजय नायडू के नेतृत्व में मनपा कॉन्ट्रैक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन ने मुख्य अभियंता उल्हास देबदवार का स्वागत किया.
इस अवसर पर विजय नायडू ने कहा कि मनपा में इतने ख़स्ता हाल के बीत कुछ उमीद की किरण नज़र आयी है. मनपा मे पेमेंट तो नहीं मिल रहा, उस पर से कोई अन्य विषयों पर भी निर्णय नहीं लिया जा रहा था.
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी विजय नायडू, प्रशांत ठाकरे, संजू चोबे, अनंत जगणित,सचिन धंडाळे, सूर्यकांत दारबेश्वर,अखिल नगरारे, हेमंत रंगारी,प्रशांत देशमुख, राहुलअलोणे,राहुल केवलरमाणी,अशोक अथ्रे, हर्षे,परवेज भाई, हिरेकन नागसेन,ठोंबरे, महाजन,ब्रिजीश मिश्रा, रिंकू सिंग,लीलाधर खेडकर आदी उपसस्थित थे.