Published On : Sat, Apr 14th, 2018

मनपा ठेकेदार संगठन ने मीठा नीम दरगाह में चादर पेश की

Advertisement


नागपुर: मनपा ठेकेदार संगठन की ओर से शुक्रवार को हजरत बाबा सैय्यद जलालुद्दीन रहमतुल्ला अलैह मीठा नीम शरीफ उर्स के मौके पर मनपा स्थाई समिति सभापति व नासुप्र विश्वस्त वीरेंद्र उर्फ़ विक्की कुकरेजा की प्रमुख उपस्थिति ने चादर पेश की गई.

इस अवसर पर सर्वश्री सैय्यद गौसुद्दीन, अतुल उमाले, शेख रमजान, अजय लालवानी,नागसेन हिरेकन, विनोद आष्टिकर, प्रशांत ठाकरे, इक़बाल भाई, मतीन भाई, अनिल सावजी, फिरोज खान, विनोद दंडारे, खरपकर, रफीक अहमद आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.

इसके बाद न्याज खानी की गई. इस अवसर को सफल बनाने के लिए राजेश, अशोक सेठ, राठी, शरद दुरुगकर, आर एस नायडू, पटेल राजू अग्रवाल, संजय चौबे, चंद्रमणि यादव, कमलेश चाहांदे, सुनील राचुमल, विक्की लुल्ला, जगनित, बेलखोड़े, विश्वजीत, गज्जू बींड, अमित कावले, मुले, मिश्रा, गिरडकर, नवाज भाई, राजू बाजोरिया, हाजी परवेज़, राजू ताजणे, राजेश दयारामानी, नाजिम भाई, अल्ताफ भाई, सिद्दीकी बबलू ऐडकर आदि सक्रिय दिखे। इस अवसर का हज़ारों नागरिकों व भक्तों ने लाभ उठाया।

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement