नागपूर: ९ मई बुधवार को निगम आयुक्त विरेन्द्र सिंह जी इनका स्वागत नागपूर म्युनीसीपल कारपोरेशन कॉन्ट्राक्टर वेल्फेअर असोसीएशन की ओर से किया गया. इस दौरान ठेकेदार असोसीएशन के अध्यक्ष विजय नायडू इन्होने ठेकेदारों की विभीन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी दी तथा आयुक्त के Zero Pendency विचारो का स्वागत करते हुए काहां की इसमें मनपा ठेकेदारोंको कोन-कोनसी परेशानी आंती है इससे अवगत कराया. इस विषय पर आयुक्त साहाब ने कहां की इसपर विचार कर बैठक का आयोजन करके समस्याओंका निराकरण किसतरह किया जा सकता है इसका प्रयन्त करेंगे.
इस अवसर पर असो. के सचिव संजीव चौबे, राजु वंजारी, नरेन्द्र हटवार, रफीक अहमद, सययद गौसुध्दीन, संतोष खरबकर, सैयद नाजीम, अमोल पुसदकर, शाहीद खान, ब्रजेश मिश्रा, प्रदीप वाघमारे, राजू ताजणे, इमरान अंसारी, राजू वाघमारे, वाकोडीकर, विकास, सुर्यकांत धरमेश्वर, मदनपाल, चंद्रमणी यादव आदी उपस्थीत थें .