Advertisement
– सभी जोन कार्यालय में उपलब्ध रहेंगी
नागपुर – मनपा स्थाई समिति सभापति पिंटू झलके ने बताया कि मनपा ने कोविड-19 के मरीजों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की। इसके पूर्व 40 एम्बुलेंस शुरू की जा चुकी हैं, आज 25 एम्बुलेंस सेवारत किया गया, जिसका हरी झंडी खुद झलके ने दिखाई। इस अवसर पर मनपा उपायुक्त जैन सह आरटीओ के फेंडारकर व जामगड़े जैसे आला अधिकारी उपस्थित थे।
कोविड-19 के कहर से मरीजों को सुविधाओं का अभाव के मद्देनजर नागपुर महानगरपालिका प्रशासन ने खुद के खर्च पर 65 एम्बुलेंस सेवा निशुल्क शुरू की। झलके ने बताया कि यह सभी एम्बुलेंस मनपा के सभी जोनल कार्यालय में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। यह सेवा नागरिक के लिए हैं, किसी एम्बुलेंस वाले ने किराया आदि की मांग कि तो उन्हें जोनल कार्यालय,मनपा मुख्यालय या फिर स्थानीय नगरसेवकों से शिकायत करनी चाहिए।