नागपुर- केवल जीवनावश्यक वस्तु की दुकानें खुली रहेंगी वाइन शाप, अन्य दुकानों को अनुमति नहीं यह जानकारी मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने दी |नागपुर क्षेत्र रेड झोन में है, इसलिए सारी सावधानी रखने की आवश्यकता है।
सरकारी कार्यालयों व निजी कार्यालयों को 30 प्रतिशत स्टाफ़ के साथ खोलने की अनुमति नहीं , बांधकाम को मंजूरी लेकिन ठेकेदारों को मजदूरों के निवास की वहीं व्यवस्था करना होगा । उनको सोशल डिस्टेंसिग, मास्क व अन्य नियमों का पालन करना होगा ।
उद्योगों को भी शहर के भीतर खोलने की अनुमति नहीं है ।
नागपुर क्षेत्र रेड झोन में है, इसलिए सारी सावधानी रखने की आवश्यकता है।
विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे । अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों को ही अनुमति । सार्वजनिक स्थानों पर शराब पान, तंबाकू के सेवन पर रोक । सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने पर भी रोक ज़ारी