Published On : Wed, Jan 25th, 2017

मनपा चुनाव 2017 – प्रभाग 48 के जनप्रतिनिधियो का रिपोर्ट कार्ड

NMC-Polls
नागपुर :
 महानगर पालिका चुनाव का ऐलान होने के साथ ही जनता की सेवा में लगे वर्त्तमान नगरसेवक अब बीते 5 वर्षो में उनके द्वारा किये गए कामो का लेखाजोखा जनता के सामने रख रहे है। नागपुर टुडे का प्रयास है की जनप्रनिधियों का रिपोर्ट कार्ड और अपने नगरसेवक के काम के प्रति सोच को सामने लाये। जनता अपनी समस्याओं के निदान के लिए अपने नगरसेवक का चुनाव करती है और काम की ही बदौलत जनप्रतिनिधि का चुनाव भी करती है।

आज हम आप को मुआयना करा रहे है प्रभाग 48 रेशमबाग का जिसके अंतर्गत सिरसपेठ,रेशमबाग और वकीलपेठ जैसे इलाके आते है इस बार प्रभागों के परिसीमन के बाद यह इलाका प्रभाग के अंतर्गत शामिल है। इलाके का ज्यादातर भाग पुराना है इसलिए यहाँ की समस्यायें भी गंभीर है। मौजूदा नगरसेवकों का दावा है की उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ज्यादातर समस्याओं को निपटा दिया है। प्रभाग का 48 को टेंकर मुक्त बनाने का दावा भी जनप्रतिनिधियो का है।

इलाके की नगरसेविका सारिका नांदुरकर के मुताबिक शहर की पुरानी बस्तियां उनके प्रभाग में होने से उन्हें काम करने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले जहाँ उनके प्रभाग में हर दिन करीब 15 टेंकरो से जलापूर्ति की जाती थी बीते दो साल से उनका प्रभाग टैंकर मुक्त हो गया है। प्रभाग में नए सिरे से पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई गयी साथ की सीवरेज की निकासी की उपयुक्त व्यवस्था की गई। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को जनता के सहयोग से प्रभावी रूप से अमल में लाया गया।

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सारिका नांदुरकर- नगरसेविका प्रभाग,48

वही रेशमबाग परीसर से ही नगरसेवक रविंद्र भोयर ने अपने कार्यकाल में किये गए कामो पर संतुष्टि जताते हुए कहाँ की वक्त के साथ समस्याएं आती है उन्हें सुलझाने का प्रयास भी होता है। जनता से जनसंपर्क की किसी तरह की बाध्यता न रहे इसलिए उन्होंने जनसंपर्क कार्यालय ही नहीं बनाया। जनता की शिकायत सुलझाने का हरसंभव प्रयास किया। इस बार अगर उन्हें जनता फिर एक बार मौका देती है तो वो अपने प्रभाग को डिजिटल बनाएंगे।

रविंद्र भोयर -नगरसेवक प्रभाग,48

एक ओर प्रभाग 48 के दोनों नगरसेवक जहाँ अपने कार्यकाल को बेहतर बता रहे है वही दूसरी ओर विपक्ष नगरसेवकों के दावो और कामो को खोखला बता रहा है। इसी प्रभाग से कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले विजय बाभरे के मुताबिक प्रभाग की समस्या जस की तस बनी हुई है उन्होंने दोनों नगरसेवकों के कार्यकाल को असफल ठहराया है।
विजय बाभरे, पूर्व नगरसेवक

सिरसपेठ ,रेशमबाग ,सराईपेठ में रहनेवाले नागरिको से जब प्रभाग में नगरसेवकों की ओर से इलाके में किए गए कार्यो के बारे में बात की गई तो कई लोग नगरसेवकों के कार्यो से संतुष्ट दिखाई दिए तो वही कईयों ने समस्याएं गिनाते हुए अपनी नाराजगी भी जताई।

Advertisement