-गणेश विसर्जन वाहन आएगी श्रद्धालुओं के घर
नागपुर: जल प्रदूषण रोकने के लिए इस वर्ष नागपुर महानगरपालिका ने गणेश मूर्तियों के विसर्जन के लिए ज़ोनल स्तर पर विशेष वाहनों की व्यवस्था की है। इस संबंध में महापौर दयाशंकर तिवारी और नगर आयुक्त राधाकृष्णन बी ने स्वास्थ्य विभाग को संबंधित निर्देश जारी किए थे।
मनपा ने इस साल गणेश मूर्तियों के तालाबों और अन्य जलाशयों में विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दी है। सभी स्थानों पर मूर्ति विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ज़ोनल स्तर पर मोबाइल विसर्जन वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रद्धालु अपने ज़ोन के संबंधित मनपा अधिकारीयों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर वाहनों की उपलब्धता और संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले ने बताया कि विसर्जन के बारे में जानकारी ज़ोनल कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।