Published On : Fri, Jun 12th, 2020

एनसीपी में निष्ठवानों को नहीं दी जा रही तवज्जों

Advertisement

बाहरी सतीश पेंदाम को एमएलसी बनाने को आतुर सुप्रीमो

NCP Logo

Representational Pic

नागपुर – भाजपा की राह पर एनसीपी कदमताल कर रही। इससे एनसीपी के निष्ठावान कार्यकर्ता,पदाधिकारी सिरे से नाराज नज़र आ रहे। क्योंकि सतीश पेंदाम जो एनसीपी से रत्तीभर ताल्लुक नहीं रखता,उसके अनुसार एनसीपी सुप्रीमो उन्हें राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने को आतुर हैं, जिसकी भनक लगते ही पक्ष में रोष देखा जा रहा।

याद रहे कि एनसीपी सुप्रीमो ने ऊर्जावान व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को न सिर्फ राजनैतिक बल्कि आर्थिक रूप से मजबूती दी। इससे पक्ष हमेशा से ही मजबूत रहा। पिछले कुछ सालों से सत्ता से महरूम रहने के बावजूद निष्ठावान कार्यकर्ता न सिर्फ पक्ष से जुड़े रहे बल्कि पक्ष को मजबूती प्रदान की। अब जब लाभ मिले की बारी आई तो पक्ष ने अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर बाहरी लुभावने सख्स पर दांव खेलने की रणनीति बना रही। पक्ष की इस नीत से पक्ष को चौतरफा नुकसान देखने को मिल सकता हैं।

Gold Rate
03 April 2025
Gold 24 KT 91,900 /-
Gold 22 KT 85,500 /-
Silver / Kg 98,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

क्या गजभिए की जगह पेंदाम को मौका देंगे एमएलसी के पहले कार्यकाल से सेवानिवृत्त हो चुके गजभिए को पक्ष दोबारा मौका देने के मूड में नहीं, पेंदाम समर्थक दावा कर रहे कि गजभिए से पक्ष को फायदा नहीं हुआ। इसलिए पेंदाम को उसकी जगह मौका देंगे,जो किसी भी पक्ष से लंबे समय तक जुड़ा नहीं, चुनाव दर चुनाव एक सोची समझी राजनीत के तहत चाल चली और पहली मकसद पूर्ण होने के बाद दूसरे बड़े मकसद को पूर्ण करने में भिड़े लेकिन उस पक्ष से जुड़े नहीं, इसलिए आजतक कोई राजनैतिक लाभ नहीं मिल पाया। वहीं प्रकाश गजभिए एक चर्चित नेता रहे,पक्ष के साथ आज भी बने हुए हैं, इसके अलावा ईश्वर बालबुधे आदि काफी सक्रिय रहे,जिसका परिणाम भी पक्ष हित मे रहा। रमेश बंग,राजेन्द्र जैन आदि भी पक्ष के निष्ठवानों में गिने जाते हैं।

अब सवाल यह हैं कि क्या एनसीपी सुप्रीमो की दूरदृष्टि कम हो गई,क्या एनसीपी में निष्ठवानों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया या फिर एनसीपी में आदिवासी नेतृत्व पर भरोसा नहीं। दूसरी ओर यह भी कड़वा सत्य हैं कि पेंदाम जैसे बाहरी को शीर्ष पर बैठने से एनसीपी के मंसूबा पूर्ण नहीं होंगा क्योंकि वह एनसीपी की राष्ट्रवादी चादर को कभी ओढ़ नहीं पाएगा।

Advertisement
Advertisement