मुंबई। मुस्लिम पिता और हिंदू मां की संतान सलमान खान की गणपति में विशेष आस्था है और इसी कारण उनके घर में हर साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा पूरे विधि-विधान से विराजते हैं और इसी कारण ये त्योहार खान परिवार के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि इस बार गणपति बप्पा सलमान खान के घर नहीं आएंगे।
बहन अर्पिता के घर
ये बात सुनकर आप लोग हैरान हो गए ना, इससे पहले कि आप कुछ और मतलब निकालें हम बता देते हैं कि माजरा क्या है, दरअसल इस बार सलमान गैलेक्सी अपार्टमेंट की जगह अपनी बहन अर्पिता के घर गणपति स्थापना करने वाले हैं।
15 साल में पहली बार
आपको बता दें कि ऐसा 15 साल में पहली बार होगा कि सलमान के गैलेक्सी वाले घर में गणेश जी का आगमन नहीं होगा।