Published On : Fri, May 5th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

पोलीस थाने कोरडी में ग़ैर सरकारी वाहन हो रहा चार्ज।

जनता की जेब में सेंध।
Advertisement

नागपुर: नागपुर पुलिस आए दिन चर्चाओं में रहती है चौंकाने वाला विषय कोराडी थाने का सामने आया है की जहाँ ग़ैर सरकारी वाहन पुलिस स्टेशन के परिसर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज हो रही है

एक तरफ़ कई पुलिस स्टेशनों की लाइन काट दी जाती है बिजली का बिल न भरने पर लेकिन वहीं दूसरी ओर पुलिस के कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने निजी वाहन थाने में लाकर चार्ज करते हैं नज़ारा आपके सामने हैं दृश्य में कर्मचारी की खिड़की से बिजली का तार कार को रिचार्ज कर रहा है ।

Advertisement
Today's Rate
Wed 18 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,900/-
Gold 22 KT 71,500/-
Silver / Kg 89,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस घटना को देखते हुए पुलिस कमिशनर कर्मचारियों के लिए नियमावली तैयार करें कि पुलिस अपने पद व सरकारी संपत्ति का अपने लाभ के लिए दुरुपयोग ना करे.

यह मागा मो शाहिद शरीफ़ अशासकीय सदस्य जिला अधिकारी ग्राहक कल्याण परिषद इनके द्वारा की गई है।

Advertisement