हिंगना और बुटिबोरी MIDC क्षेत्र में उत्तर भारतीयों ने विविध स्थानो पर मंगलवार की शाम डुबते सुरज की पुजा की गई। बुधवार को तड़के उगते सूर्य की पुजा की।
बुटिबोरी MIDC के वेना नदी घाट, हिंगणा के वेना संगम घाट, राजीव नगर के पटना घाट, संगम घाट,झण्डा चौक, सरोजनी लें आउट, इसासणी येथील राणी तालाब घाट इत्यादी ठिकाणी विधायक समीर मेघे ने जाकर छठ पूजा की शुभकामनाएं दी।
वानाडोगरी नप की नगराध्यक्ष वर्षा शहाकार,सुधाकरराव ढोने, पुव॑ सरपंच सतीश शहाकार, उपाध्यक्ष क्रुपाशन्कर गुप्ता, शुभम गोहाड, गुणवत्ता मते, वीरेन्द्र यादव, उत्तम भालेराव , विशाल भोसले,सुरेश गांधी,प्रभुनारायन यादव, राजकुमार बिंद, शंभू सिंग, मुकेश सिंग ,राहुल सिंग,उमेश आम्बाटकर, अनिता गुप्ता, वंदना मुळे, रेखा बदोदेकर,छाया कराट्कर, पुष्पा भालेराव, संतोष भगत,सोनू सिंग,अक्षय शंभरकर, व ईतर मान्यवर ” छट पुजा ” निमीत्त दर्शना प्रसंगी उपस्थितीत थे।