Published On : Fri, Sep 15th, 2017

उत्तर कोरिया ने जापान की ओर फिर दागी मिसाइल

दक्षिण कोरिया और जापान ने दावा किया है कि, शुक्रवार को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से पूर्वी दिशा में जापान की ओर एक मिसाइल दागी गई है। इस मिसाइल का परीक्षण उत्तर कोरिया की ओर से तब किया गया है जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जापान की जे-अलर्ट प्रणाली के मुताबिक शुक्रवार को फायर कि गई मिसाइल उत्तरी जापान में ‘जापान के प्रशांत महासागर की तरफ 07:06 बजे (2206 जीएमटी) के आसपास’ होक्काइडो के ऊपर से गुजरी, यह होक्काइडो से लगभग 2000 किलोमीटर पूर्व में था।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल लगभग 3,700 किलोमीटर का सफर तय किया और वह 770 किलोमीटर के अधिकतम ऊंचाई तक गई जो पिछले डिवाइस की तुलना में अधिक ऊंचाई तक पहुंचा । रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ये मिसाइल प्योंगयांग के नजदीक के एयरपोर्ट से फायर की गई थी।

Gold Rate
Tuesday 18 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,800 /-
Gold 22 KT 79,800 /-
Silver / Kg 96,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वहीं प्रशांत महासागर में अमेरिकी कमांडिंग अफसर ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टि में यह एक मीडिल रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) परीक्षण लगता है।

उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओएआरएडी) का कहना है कि इस बैलिस्टिक मिसाइल ने उनके लिए कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी निर्धारित किया है कि इस बैलिस्टिक मिसाइल से गुआम के लिए भी कोई खतरा नहीं है।

राजनयिकों ने बताया कि अमेरिका और जापान के अनुरोध पर शुक्रवार को उत्तर कोरिया की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक 3 बजे होगी। बता दें कि, 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के खिलाफ 3 सितंबर को किए गए परमाणु परीक्षण के बाद प्रतिबंध लगा दिया था।

Advertisement