नागपुर: रविवार को उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस द्वारा 10 न पुलिया कामठी रोड के दोनों पेट्रोल पंप के सामने बढती हुई किंमतो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया आज नागपुर शहर में पेट्रोल की किंमत 80 रुपये तक पहुंच गई इसके बाद भी भाव में कोई कमी नहीं आ रही ओर दोनों दिन वृद्धि होती जा रही है पेट्रोल – डिझेल का सिधा असर महगाई पर पडता है वही भाजपा सरकार को यह बात समज में नही आ रही है आज लोगों को खाने के तेल से ज्यादा पेट्रोल – डिझेल की जरुरत पडती है जिससे उनका काम काज चलता है भाजपा सरकार अपने कार्य व वादो में पुरी तरह से फेल साबित हो रही है भाजपा सरकार का कोई भी वादा भविष्य में पुरा होता हुआ नजर नही आ रहा है.
जिस कारण आम आदमी को अपनी कमाई से ज्यादा जावक हो रही है प्रधानमत्री को होश में लाने के लिए उतर नागपुर युवक कांग्रेस ने उत्तर नागपुर में ठिया आन्दोलन कर आनेवाले समय में तीव्र प्रदर्शन कर महंगाई का विरोध किया जायेगा.
इस आन्दोलन का नेतृत्व उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस कार्य अध्यक्ष सतीश पाली व ब्लाक 13 अध्यक्ष गौतम अबादे ने किया.
इस आन्दोलन में प्रमुख रूप से सर्वश्री नगरसेवक दिनेश यादव नगरसेविका नेहा निकोसे, महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव व प्रवक्ता धिरज पाडे,अजित सिग, असद खान,अभिषेक सिग, राकेश निकोसे, निलेश खोबरागडे, इमरान खान, राकेश इखार,अमन भामरा, सचिन वासनिक, अनिरुद्ध पाडे, प्रविण सहारे, हफिज अंसारी, फरमान अली,शेख शहनवाज, शारीरक शेख, इमरान अल्ली,दुगेश पाडे, हर्षल वैध,प्रलाश लिगायेत, हर्षल गोडाने,अभिजीत मेश्राम, शुभम खोबरागडे, धम्म मेश्राम आदि युवक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित थे