Advertisement
नागपुर: उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर कमाल चौक पर सामूहिक संविधान पठन का कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान डां.बाबासाहेब आंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण अर्पित कर संविधान पठन कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस के ओर से अजय वंजारी व सतीश पाली ने किया.
इस संविधान वाचन कार्यक्रम में नागपुर शहर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज पांडे, नगरसेवक दिनेश यादव, दीपक खोबरागडे, आसिफ शेख, पंकज सावरकर, वीरेंद्र यादव, दुर्गेश पांडे, तपन बोरकर, सचिन वासनिक, गौतम अबादे, टिंकु कांबले, राकेश इखार, राम यादव, शान्की डोगरे, हफीज अंसारी,अविनाश डोंगरे,उमेश कनोजिया आदि युवक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.