नागपुर – कलमना पुलिस ने शनिवार की रात कुख्यात क्रिकेट बुकी बोमा की रिवॉज लॉन में चल रही शाही पार्टी पर छापा मारकर एक करोड़ से अधिक का माल बरामद किया था। इस छापेमारी की जरा सी शिकन भी बोमा के चेहरे पर नहीं आई और उसने २४ घंटों के भीतर ही ग्रामीण इलाके में एक ऐसी आलीशान पार्टी दी जिस पर करीब आधा करोड़ से अधिक खर्च किए जाने की जानकारी मिली है। इस आलीशान पार्टी की भनक लगने पर ग्रामीण पुलिस के करीब ३५ से ४० लोग पार्टी में पहुंचे लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए लौट गए। पुलिस ने मात्र खानापूर्ति करते हुवे निल पंचनामा बनाया , आयोजगो के तरफ से पुलिस को शराब पिने का वन डे लाइसेंस दिखाया गया, वन डे लाइसेंस देखने के बाद पुलिस शांत बैठ गई।
उल्लेखनीय है कि अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर क्रिकेट बुकी आशीष कुबड़े उर्फ बोमा ने कलमना थाना क्षेत्र में स्थित एक लॉन में शाही पार्टी रखी थी जिसमें शहर के रसूखदार लोग तथा कई बुकी शामिल हुए थे। कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि बोमा ने अपने खास लोगों के लिए छिंदवाड़ा रोड पर पहले से रविवार की रात एक पार्टी प्लान कर रखी थी जिसके लिए मुंबई – कोलकाता से लोग आए थे। शनिवार रात की छापेमारी को पूरी तरह दरकिनार करते हुए बोमा ने रविवार की पार्टी कैंसल करने की बजाय और अधिक जोरशोर से इसका आयोजन किया। इस पार्टी में भी शहर के नामी-गिरामी लोग शामिल हुए। अर्धनग्न अवस्था में लड़कियों ने जमकर ठुमके लगाए। यह सभी लड़कियां बाहर से आई होने की जानकारी मिली है। शनिवार रात को हुई कार्रवाई के बाद बोमा ने एक सबक यह लिया कि रविवार की रात आयोजित पार्टी के लिए उसने एक्साइज विभाग से एक दिन का परमिट लिया और इसी के बल पर जमकर शराबबाजी हुई। पुलिस के आने के पहले अर्धनग्न डांस समाप्त हुवा था।
पुलिस का हुआ आगमन
भारी शोरशराबे के बीच आयोजित इस रंगारंग पार्टी की भनक ग्रामीण पुलिस को लग गई और करीब ३५ से ४० पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर आयोजन स्थल को घेर लिया। पुलिस ने पार्टी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पुलिस को देखकर पार्टी में शामिल लोग घबरा गए। कुछ ने बारीक में वहां से गायब होने में ही भलाई समझी।
साहस को लेकर आश्चर्य
बोमा ने पुलिस कार्रवाई के २४ घंटों के भीतर ही जिस ढंग से पार्टी आयोजित की, उसे देखकर उसके साहस को लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है। बताते हैं कि एक जमाने में फटेहाल हालत में रहने वाला बोमा इन दिनों क्रिकेट सट्टेबाजी के कारण करोड़ों का मालिक बन गया है। किसी चुग के साथ मिलकर बोमा ने यह उपलब्धि हासिल की है। चर्चा है कि रविवार की पार्टी पर आधा करोड़ से अधिक राशि लुटाई गई।
२८ हुए थे गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही नागपुर पुलिस ने कलमना थाना क्षेत्र के चिखली चौक के पास स्थित रिवाज लॉन में चल रही बोमा की हुक्का और शराब पार्टी का पर्दाफाश कर पुलिस ने २८ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस परिमंडल ५ के उपायुक्त श्रवण दत्त को इस पार्टी की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके से करीब १ लाख रुपए की विविध कंपनी की विदेशी शराब, हुक्का के १३ पॉट और प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू. फ्लेवर जब्त किया। अलग-अलग दस्ते ने २८ लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो लॉन के मालिकों का भी समावेश है। पुलिस ने करीब ३७ मोबाइल फोन, २२ चार पहिया वाहन सहित १ करोड़ ५९ लाख २१ हजार २६७ रुपए का माल भी जब्त किया।