नागपुर: फिल्म पद्मावत से जुड़े विवाद में बजरंग दल की कूद चुका है। एक ओर जहाँ बुधवार को करणी सेना ने वेरायटी चौक स्थित सिनेमैक्स मल्टीफ्लैक्स में विरोध किया। वही दूसरी तरफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिनेमैक्स में घुसने का प्रयास किया।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को देश भर में रिलीज़ करने की हरी झंडी मिल चुकी हो बावजूद इसके फिल्म को लेकर विरोध बना हुआ है जो लगातार उग्र होता जा रहा है। बुधवार ने ही देश भर के सिनेमाघरों में फिल्म का ट्रेलर दिखाये जाने की शुरुवात हुई है। जिसकी जानकारी पाकर फिल्म का विरोध करने वाले लोग प्रदर्शन कर रहे है। करणी सेना के बाद बजरंग दल ने फिल्म दिखाये जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी थियेटर मालिकों को दी है।