सम्पूर्ण राज्य के लिए 3 जुलाई को जारी किया नगरविकास विभाग ने
नागपुर – कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार के नगरविकास विभाग ने 3 जुलाई को एक अध्यादेश जारी किया,जिसके अनुसार अब राज्य में अगले आदेश तक महानगरपालिका,नगरपालिका की आमसभा,विशेष समिति की सभा व स्थाई समिति की बैठक प्रत्यक्ष रूप से नहीं ली जाएंगी,इन बैठकों व सभाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेने का आदेश दिया गया।
यह आदेश मनपा में आते ही निगम सचिव रंजना लाडे ने प्रशासन से चर्चा कर उक्त जानकारी से महापौर,उपमहापौर,स्थाई समिति सभापति,परिवहन समिति सभापति,सत्तापक्ष नेता,विपक्ष नेता,सभी पक्षों के नेता,सभी विशेष समितियों के सभापति,सभी जोनल सभापति मनापायुक्त सह अपर आयुक्त को लिखित रूप से अवगत करवाया।
उल्लेखनीय यह भी हैं कि नगर विकास विभाग के निर्देश पर पिछले मासांत में आमसभा ली गई थी,जो 5 दिन चला और इन 5 दिनों में अमूमन सभी नगरसेवकों ने प्रशासन सह आयुक्त पर अपनी भड़ास निकाली। क्या कोविड-19 काल की आड़ में मनापायुक्त के साथ हुई उक्त घटनाक्रम पर लगाम लगाने के लिए यह आदेश राज्य भर के लिए तो जारी नहीं किया गया,यह चर्चा नागपुर मनपा परिसर में जोरशोर से हो रही।