मौदा (नागपुर)। 13 मार्च एनटीपीसी मौदा में 44 वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सुरक्षा के पथ पर सुरक्षा दौड़ एवं सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि चंद्रकांत बोरकर उप-विभागीय अधिकारी तथा उप विभागीय दंडाधिकारी, मौदा एवं शिवराम पडोले, तहसीलदार तथा तालुका दंडाधिकारी मौदा एवं ए.के. कांबले, उपनिदेशक, अौद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एवं सुरक्षा अधिकारी तथा समूह महाप्रबंधक वि. थंगपाण्डियन की गरिमामयी उपस्थिति में की गई. इसके अतिरिक्त एनटीपीसी के कर्मचारी एवं एजेंसियों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे.
सर्व प्रथम सुरक्षा ध्वजारोहण मुख्य अतिथिगण चंद्रकांत बोरकर एवं वि. थंगपाण्डियन, समूह महाप्रबंधक ने किया. तत्पश्यात कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को बी. साहू महाप्रबंधक परियोजना-1 ने सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई. मुख्य अतिथि चंद्रकांत बोरकर एवं वि. थंगपाण्डियन, समूह महाप्रबंधक द्वारा रैली झंडा दिखा कर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा डी. वाय. बहेकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के पश्यात मुख्य अतिथिगण एवं सम्मानीय अतिथिगणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया.